Election 2024

लोकसभा चुनाव: उद्धव ठाकरे का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा- मेरी पार्टी ‘आपकी डिग्री’ जैसी फर्जी नहीं है

यह भी दावा किया कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' 300 का आंकड़ा पार कर बीजेपी को हराएगा

शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘फर्जी शिवसेना’ वाली टिप्पणी को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि मेरी पार्टी ‘आपकी डिग्री’ जैसी नहीं है।

इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : आरजेडी का “परिवर्तन पत्र’, 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और ओपीएस का वादा

पालघर लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार भारती कामदी के समर्थन में मुंबई के पास बोइसर में एक रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने यह भी दावा किया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ 300 का आंकड़ा पार कर बीजेपी को हराएगा।

उद्धव ठाकरे ने कहा, “धरती पुत्रों के अधिकारों की लड़ाई के लिए शिवसेना प्रमुख (बाल ठाकरे) द्वारा बनाई गई शिवसेना को फर्जी कहा जा रहा है। यह आपकी डिग्री नहीं है, जिसे फर्जी कहा जाये।””

प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में इस सप्ताह की शुरुआत में एक रैली के दौरान उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना को फर्जी करार दिया था।

इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीरः चुनावी जनसभा में पीएम मोदी का ऐलान, जम्मू-कश्मीर में जल्द होंगे चुनाव, मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, “इंडिया’ गठबंधन की सहयोगी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सनातन को खत्म करने की बात कर रही है और सनातन धर्म को मलेरिया और डेंगू से जोड़ रही है।”

Related Articles

Back to top button