Election 2024Featured
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से जीते, लेकिन मार्जिन में 3,26,992 वोटों की आई कमी
नई दिल्ली, 04 जून। लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने वाराणसी सीट से जीत दर्ज की है, लेकिन इस बार जीत का अंतर घट गया है।
नरेन्द्र मोदी को कुल 61,29,70 वोट मिले हैं। 1,52,513 वोटों के अंतर से उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय को हराया है। अजय राय के खाते में 4,60,457 वोट पड़े हैं। वाराणसी सीट से गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था।
2019 के चुनाव में इस सीट से नरेन्द्र मोदी ने 4,79,505 मतों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। उन्होंने सपा प्रत्याशी शालीनी यादव को पराजित किया था। कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय तीसरे नम्बर पर थे।