Election 2024Featured

भाजपा खुद के दम पर बहुमत से दूर, क्या नरेन्द्र मोदी तीसरी बार PM बनेंगे?

नई दिल्ली, 04 जून (Punch Media Election Desk) : लोकसभा चुनाव के परिणामों ने तमाम एब्जिट पोल को धता बता दिया है। भारतीय जनता पार्टी खुद के दम पर बहुमत का आंकड़ा हासिल नहीं कर पा रही है। ताजा रूझान के अनुसार बीजेपी 241 सीटों पर है। दूसरी ओर यह चर्चा शुरू हो गई कि क्या नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे? कांग्रेस पार्टी ने तो प्रधानमंत्री से इस्तीफा मांग लिया है।

दरअसल भाजपा ने 2024 का पूरा चुनाव नरेन्द्र मोदी के नाम और चेहरे पर लड़ा। पार्टी ने 543 में 370 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा और सहयोगी दलों के साथ मिलकर 400 पार का नारा दिया। चुनाव मोदी की गारंटी पर लड़ा गया। दोनों ही आंकड़े से दूर हो गए हैं। 2014 और 2019 के चुनाव की तरह भाजपा स्वयं के बुते बहुमत तक नहीं पहुंच पा रही है, ऐसे में यह चर्चा चल रही है कि क्या नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री का दायित्व संभालेंगे।

हालांकि भाजपा गठबंधन यानी एनडीए की सीटें 272 से आगे निकल गई हैं। यदि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते हैं कि तो पार्टी यह पद किसे देगी। हालांकि भाजपा के तमाम नेता यह कह रहे हैं कि नरेन्द्र मोदी ही तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद की शपथ लेंगे।

Related Articles

Back to top button