Chhattisgarh Assembly Election : पहले फेज के लिए 20 सीटों पर हो रहा मतदान, सुकमा में IED ब्लॉस्ट, एक जवान घायल
रायपुर, 07 नवम्बर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसमें बस्तर क्षेत्र की 12 सीटें हैं। बूथों पर मतदाताओं की कतारें देखने को मिल रही है।
बस्तर के सुदूर अंचल में स्थित संवेदनशील मतदान केंद्र कलेपाल में ग्रामीण मतदाताओं को मिला पहली बार अपने ग्राम में मताधिकार को प्रयोग करने का अवसर मिला है।
मोहला- मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ है। यहां 3 बजे तक मतदान होगा। पंडरिया, कवर्ध, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट में सुगह आठ बजे मतदान प्रारंभ हुआ है, जो 5 बजे तक चलेगा।
पहले फेज में हो रहे सीटों पर 20 में 19 में कांग्रेस का कब्जा है। केवल एक राजनांदगांव की सीट भाजपा के पास है।
इधर, आज सुबह सुकमा के टोडाकर्मा में माओवादियों ने IED ब्लॉस्ट किया था। इसकी चपेट में आकर सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया।