StateFeatured

छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से दो महिलाओं की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

swine flu : छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से दो महिलाओं की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के सभी अस्पतालों के डीन, CMHO और सर्जनों को बचाव और रोकथाम के लिए निर्देश दिए गए हैं। स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिससे अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने ऐहतियातन अस्पतालों में दवाइयों और मेडिकल उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा है। वहीं, कोरिया जिले के पंडोपारा निवासी महिला की स्वाइन फ्लू से मौत के बाद उसका पति भी पॉजिटिव मिला है। हालांकि उसके दोनों बच्चों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

7 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि

गुरुवार को स्वाइन फ्लू की वजह से दो महिलाओं की मौत हो गई थी। इनमें एक महिला कोरिया और दूसरी जांजगीर-चांपा जिले की रहने वाली थी। वहीं, 7 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

बिलासपुर, GPM, जांजगीर-चांपा में मिले नए केस

प्रदेश में स्वाइन फ्लू के 9 लक्षण मरीजों में दिखाई दिए थे। इसके बाद सभी की जांच की गई। इनमें 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें बिलासपुर 4, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 2 और जांजगीर-चांपा में 1 मरीज है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या है स्वाइन फ्लू H1N1?

स्वाइन फ्लू H1N1 वायरस स्ट्रेन के कारण होता है, जो सुअरों में शुरू हुआ है। इसके लक्षणों में बुखार, खांसी, गले में खराश, ठंड लगना, कमजोरी और शरीर में दर्द शामिल है। कुछ मामलों में बच्चों को सांस की तकलीफ, निर्जलीकरण (डिहाइड्रेशन) और चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है।

यह अभी भी मौसमी फ्लू वायरस के रूप में फैलता है। बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को गंभीर संक्रमण का खतरा होता है। एक अत्यधिक संक्रामक मानव श्वसन संक्रमण है। इसके इलाज में आराम की सलाह दी जाती है। साथ ही, दर्द दूर करने वाली दवाइयां और तरल पदार्थ दिए जाते हैं।

Source : Bhaskar

Related Articles

Back to top button