Assembly Election 2023Featured
Trending
Chhattisgarh Assembly Election : भाजपा का घोषणा पत्र, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान, 3100 रुपए मूल्य से एकमुश्त भुगतान, 500 में सिलेंडर भी
02 साल के अंदर, 1 लाख रिक्त पदों को समयबद्ध टाइम टेबल तय कर पूरा करेंगे
शुक्रवार को रायपुर में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ विधनसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। भाजपा के घोषणा पत्र के बिन्दु:
- कृषक उन्नति योजना अंतर्गत 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान, 3100 रुपए मूल्य से एकमुश्त भुगतान कर खरीदेंगे।
- “महतारी वंदन योजना” के तहत हर विवाहित महिला को प्रतिवर्ष ₹12000 दिया जाएगा।
- 02 साल के अंदर, 1 लाख रिक्त पदों को समयबद्ध टाइम टेबल तय कर पूरा करेंगे।
- प्रधानमंत्री आवास योजना के घर बनाएंगे और हर घर मे निर्मल जल, नल से पहुंचाएंगे।
- तेंदूपत्ता संग्रहण 5500 रुपए प्रति मानक बोरा, संग्रहण के 15 दिनों में बढ़ोतरी, चरण पादुका फिर से लागू करेंगे। अतिरिक्त संग्रहण करने वालों को 4500 रुपए बोनस भी दिया जाएगा
- भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को “दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना” के तहत 10000 की सालाना मदद की जाएगी
- आयुष्मान भारत योजना तहत 5 लाख के साथ-साथ अतिरिक्त 10 लाख रुपए तक उपचार मुख्यमंत्री राहत कोष से किया जाएगा
- पहली ‘कैबिनेट बैठक’ में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास हेतु धन-राशि का आवंटन 2 सालों में हर घर नल से जल
- UPSC की तर्ज पर होंगी परीक्षाएं, CGPSC घोटाले की जांच
- युवाओं को 50% सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण
- रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग और भिलाई नगर के विकास हेतु दिल्ली NCR की तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR)
- नया रायपुर होगा सेंट्रल भारत का इनोवेशन हब 6 लाख रोज़गार के अवसर
- BPL बालिकाओं के जन्म पर 1,50,000 का आश्वासन प्रमाण पत्र
- 500 में गैस सिलेंडर
- कॉलेज जाने हेतु छात्राओं को DBT से मासिक ट्रेवल अलॉवंस
- भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग, शिकायत निवारण व निगरानी हेत वेब पोर्टल, प्रत्यक्ष कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय में सेल
- हर संभाग में AIIMS की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (CIMS) हर लोकसभा क्षेत्र में IIT की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (CIT)
- ‘इन्वेस्ट छत्तीसगढ़’ निवेश आमंत्रण हेतु वार्षिक वैश्विक स्तरीय सम्मेलन
- 1.5 लाख बेरोज़गारों की भर्ती पंचायत स्तर पर तुहर दुवार सार्वजनिक सेवा
- चार धाम परियोजना की तर्ज पर पांच शक्तिपीठों के लिए 1,000 कि.मी. परियोजना
- प्रदेशवासियों को अयोध्या श्री रामलला दर्शन