StateFeatured

कोरबा पुलिस : साइबर सेल ने गुम व चोरी हुए 201 मोबाइल को ढूंढ निकाला और स्वामियों का किया वापस

साइबर सेल गुम और चोरी हुए मोबाइल्स को ट्रेस कर रिकव्हर करने की कार्रवाई नियमित रूप से रहा है

कोरबा, 28 मार्च। कोरबा पुलिस (Korba Police) का साइबर सेल (Cyber Cell) गुम और चोरी हुए मोबाइल्स को ट्रेस कर रिकव्हर करने की कार्रवाई नियमित रूप से रहा है। 2021 से लेकर अब तक लगभग 1200 से अधिक गुम और चोरी हुए मोबाइल्स की तलाश कर उनके वास्तविक स्वामी तक पहुंचाया गया है। रिकव्हर किए गए गुम मोबाइल्स का बाजार मूल्य एक करोड़ रुपए से अधिक का है।

इधर, कोरबा पुलिस के साइबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी व उनकी टीम द्वारा विगत 2 माह में 201 गुम या चोरी हुए मोबाइलों को रिकव्हर किया गया है। जिसकी कीमत करीब 21 लाख रुपए है।

साइबर सेल द्वारा कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अलावा सीमावर्ती मध्य प्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार से मोबाइल्स को कुरियर से मंगाया गया। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान व नेहा वर्मा एवं साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविन्द्र मीना द्वारा रिकव्हर किए गए 201 मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाया गया। मोबाइल प्राप्त करते समय मोबाइल स्वामी काफी खुश नजर आए। उन्होंने कोरबा पुलिस को धन्यवाद दिया और बताये कि उन्हें विश्वास था कि उनका गुम मोबाइल पुलिस जरूर ढूंढ निकालेगी।

गुम व चोरी मोबाइल रिकव्हर के कार्य में साइबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी, प्रधान आरक्षक गुनाराम सिंहा, चंद्रशेखर पांडे, राजेश कंवर, आरक्षक प्रशांत सिंह, सुशील यादव, आलोक टोप्पो, विकेश्वर प्रताप सिंह, रवि चौबे, रितेश शर्मा, डेमन ओगरे, महिला आरक्षक रेनू टोप्पो की सराहनीय भूमिका रही है।

मोबाइल चोरी या गुम हो तो यहां ऑनलाइन दर्ज करें सूचना

भारत सरकार, संचार मंत्रालय द्वारा गुम अथवा चोरी हुए मोबाइल के संबंध में सूचना दर्ज कराने के लिए एक पार्टल http://www.ceir.gov.in/ लॉन्च किया हुआ है। इसके माध्यम से ऑनलाइन सूचना दर्ज कराई जा सकती है।

Related Articles

Back to top button