Assembly Election 2023Featured

मिजोरम : ईसाई समुदाय की मांग पर वोटों की गिनती अब 4 दिसम्बर को होगी

मिजोरम विधानसभा चुनाव (Mizoram Assembly Election) के लिए वोटों की गिनती 3 दिसंबर के बजाय 4 दिसंबर (सोमवार) को होगी। चुनाव आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकरी दी है।

राज्य की 40 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी, काउंटिंग 3 दिसंबर यानी रविवार को होनी थी। 3 दिसंबर को काउंटिंग के विरोध में एनजीओ कॉर्डिनेशन कमेटी (NGOCC), सेंट्रल यंग मिजो एसोसिएशन (CYMA) और मिजो जिरलाई पॉल (MZP) जैसे संगठन प्रदर्शन कर रहे थे।

मिजोरम में बड़ी संख्या में क्रिश्चियन समुदाय के लोग रहते हैं। रविवार ईसाइयों के लिए पवित्र दिन है। राज्य की कुल आबादी करीब 11 लाख इनमें से 9.56 लाख ईसाई हैं। लगातार चल रहा था विरोध प्रदर्शन काउंटिंग डे बदलने के लिए कई दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा था। शुक्रवार को राजभवन के पास एक रैली भी की गई।

Related Articles

Back to top button