वायनाड लोकसभा उपचुनाव, कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को उतारा
कांग्रेस ने केरल के 3 उम्मीदवारों की अपनी सूची जारी की
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर। महाराष्ट्र, झारखण्ड विधानसभा चुनाव के साथ ही देश के कई राज्यों में उपचुनावों की भी घोषणा कर दी गई है। इधर, कांग्रेस ने केरल के वायनाड लोकसभा (Wayanad Lok Sabha by-election) क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव में महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस ने मंगलवार शाम को वायनाड और केरल की दो विधानसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की जिनमें प्रियंका गांधी का नाम शामिल है। पार्टी ने जून में ही इसका ऐलान कर दिया था कि वह राहुल गांधी के इस्तीफे से खाली हुई वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगी।
निर्वाचन आयोग द्वारा वायनाड लोकसभा उपचुनाव की घोषणा के तुरंत बाद कांग्रेस ने केरल के 3 उम्मीदवारों की अपनी सूची जारी की। इसमें वायनाड सीट से प्रियंका गांधी का नाम शामिल है। साथ ही इसमें केरल की चेलक्कारा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में पूर्व सांसद राम्या हरिदास और पालक्कड़ विधानसभा सीट से राहुल ममकूटाथिल को टिकट देने का ऐलान किया गया है।