National
Train Accident : असम में लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे
असम के डिबालोंग स्टेशन के पास एक ट्रेन डिरेल हो गई
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर। असम के डिबालोंग स्टेशन के पास एक ट्रेन डिरेल हो गई है। डिबालोंग में लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (Lokmanya Tilak Express ) के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह दुर्घटना लुमडिंग डिवीजन के लुमडिंग-बदरपुर हिल सेक्शन में हुई।
रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह अगरतला से रवाना हुई मुंबई जाने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस असम के डिबालोंग स्टेशन पर दोपहर करीब 3ः55 बजे पटरी से उतर गई।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे जोन के सीपीआरओ ने बताया, ट्रेन के पावर कार और इंजन समेत आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, किसी के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है।