मध्य प्रदेश: नांदिया में मतदान दल का पहुंचना किसी चुनौती से कम नहीं
मध्य प्रदेश का एक मतदान केंद्र नांदिया (Nandia) ऐसा भी है जहाँ मतदान दल को पहुँचाना किसी चुनौती से कम नहीं है। इस मतदान केंद्र का उल्लेख मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने भी अपनी पत्रकार वार्ता में किया था। चुनाव आयोग ने प्रदेश में शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए इस मतदान केंद्र सहित सभी जगह हर संभव व्यवस्थाएं की हैं। मध्य प्रदेश में 17 नवम्बर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
मध्य प्रदेश में नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत पचमढ़ी की चौरागढ़ पहाड़ी के पीछे जंगल में बने नांदिया मतदान केंद्र में इस बार भी मतदान के लिए खास व्यवस्थाएं की जा रही हैं। यहाँ जिला मुख्यालय से 165 किलोमीटर दूर बसे नांदिया, सूपडोंगर और विनोरा गांव के 671 मतदाता वोट डालेंगे।
नर्मदापुरम जिला पंचायत सीईओ सोजान सिंह रावत ने बताया कि इस केंद्र तक पहुंचने के लिए मतदान दलों को छिंदवाड़ा जिले से होकर जाना पड़ता है। नांदिया की शासकीय प्राथमिक शाला में बनाए गए इस केंद्र में मतदान दलों और मतदाताओं की सुविधा के लिए बिजली, पेयजल, फर्नीचर सहित तमाम व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इस बार यहां शत-प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य है।