कोरबा लोकसभा : उम्मीदवारों की जीत की चाबी महिला और युवा वोटर्स के हाथ में, देखें आंकड़े :
कोरबा लोकसभा क्षेत्र में 16 लाख 14 हजार 885 मतदाताओं की मौजूदगी है
कोरबा, 16 मार्च (Punch Media Election Desk) : शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का ऐलान हो गया। छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होगा। कोरबा लोकसभा क्षेत्र (Korba Lok Sabha) के लिए तीसरे चरण यानी 7 मई को वोट डाले जाएंगे। उम्मीदवारों की जीत की चाबी महिला और युवा वोटर्स के हाथ में हैं।
इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : छत्तीसगढ़ में तीन चरण में होंगे चुनाव, देखें किस तारीख को किन सीटों के लिए होगी वोटिंग
15 मार्च, 2024 की स्थिति में कोरबा लोकसभा क्षेत्र में 16 लाख 14 हजार 885 मतदाताओं की मौजूदगी है। इनमें सर्वाधिक आठ लाख 13 हजार 56 महिला वोटर्स हैं, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या आठ लाख एक हजार 777 है। इसमें 91 हजार 605 की संख्या में युवा मतदाता सम्मिलित हैं। आंकड़ों के लिहाज से उम्मीदवारों की जीत में महिला और युवा वोटर्स अहम रोल अदा करेंगे।
इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : तारीखों का हुआ ऐलान, सात चरणों में होगी वोटिंग, देखें शेड्यूल :
कोरबा लोकसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला कांग्रेस की उम्मीदवार ज्योत्सना महंत और भाजपा प्रत्याशी डा. सरोज पाण्डेय के बीच है। कोरबा सीट के अंतर्गत चार जिलों के आठ विधानसभा क्षेत्र समाहित हैं। 2019 में कांग्रेस की ज्योत्सना महंत ने जीत हासिल की थी।
कोरबा लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या (15 मार्च, 2024 की स्थिति में) :
भरतपुर
पुरुष – 87569
महिला – 90117
युवा – 6913
मनेन्द्रगढ़
पुरुष – 68015
महिला – 67043
युवा – 3769
बैकुंठपुर
पुरुष – 85020
महिला – 85495
युवा – 51250
रामुपर
पुरुष – 109957
महिला – 114333
युवा – 6285
कोरबा
पुरुष – 130770
महिला – 130032
युवा – 6659
कटघोरा
पुरुष – 108978
महिला – 107708
युवा – 6332
पाली तानाखार
पुरुष – 115142
महिला – 117321
युवा – 6114
मरवाही
पुरुष – 96326
महिला – 101007
युवा – 4283