Assembly Election 2023Featured
Trending

चुनाव रोचक : कोरबा जिले का “बरपाली” विधानसभा क्षेत्र हुआ करता था, प्यारेलाल ने यहां से लड़ा था पहला चुनाव

1957 में हुए चुनाव में रामपुर विधानसभा क्षेत्र को विलोपित कर दिया गया

कोरबा, 04 नवम्बर (Punch Media Election Desk) : देश के आजाद होने के बाद 1951 में हुए पहले विधानसभा चुनाव के समय रामपुर (एसटी) सीट अस्तित्व में आई, लेकिन 1957 में हुए चुनाव में रामपुर विधानसभा क्षेत्र ((Rampur Constituency)) को विलोपित कर दिया गया।

अविभाजित मध्यप्रदेश में रहे रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 1951 में हुए पहले चुनाव में कांग्रेस के रूद्र शरण प्रताप सिंह ने जीत हासिल की थी। उनके प्रतिद्वंदी निर्दलीय उम्मीदवार पैमशीराम थे। केवल दो प्रत्याश्यिं ने ही चुनाव लड़ा था। 1957 में जब विधानसभा के चुनाव हुए तो रामपुर को विलोपित कर दिया गया। उस समय कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में इसे समाहित कर दिया गया था।

1962 में हुए चुनाव में रामपुर के स्थान पर बरपाली को विधानसभा क्षेत्र (Barpali Constituency) बनाया गया। यह सीट सामान्य वर्ग के लिए थी। बरपाली सीट से प्यारेलाल ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस के बनवारीलाल को हराया था। इस चुनाव में जनसंघ से प्रेम सिंह और आरआरपी से सुधाराम मैदान पर थे।

1967 के चुनाव में बरपाली के स्थान पर रामपुर (एसटी) विधानसभा क्षेत्र को फिर से अस्तित्व में लाया गया। 1967 में प्यारेलाल ने कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ते हुए विजय प्राप्त की थी। तब से रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button