छत्तीसगढ़ : गृह मंत्री विजय शर्मा ने प्रदर्शन का नेतृत्व कर आचार संहिता का किया उल्लंघन, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री विजय शर्मा (Home Minister Vijay Sharma) के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने की शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, रायपुर रीना बाबा साहब कंगाले से की गई है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपनी शिकायत में लिखा है कि वर्तमान समय में सम्पूर्ण भारत में आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री विजय शर्मा द्वारा अपने नेतृत्व में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुये छत्तीसगढ़ राज्य के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के निवास स्थान में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की भीड़ के साथ बंगले के दरवाजा को तोड़कर घुसने का जो प्रयास किया गया है, वह अत्यंत ही निन्दनीय है।
छत्तीसगढ़ की पुलिस उक्त प्रदर्शन के दौरान मूकदर्शक बनकार शांत खड़ी थी। ऐसी स्थिति में स्वयं छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री द्वारा उक्त विरोध प्रदर्शन करना उनके पद की मर्यादा का घोर उल्लंघन है और आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन है।
उक्त विरोध प्रदर्शन की अनुमति गृहमंत्री ने किस अधिकारी से ली और आदर्श आचार संहिता के दौरान नेता प्रतिपक्ष के निवास स्थान में विरोध प्रदर्शन हेतु किस आधार पर अनुमति दी गई।
गृह मंत्री विजय शर्मा के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने हेतु तत्काल कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। साथ ही जब तक लोकसभा चुनाव चल रहे हैं, गृह मंत्री विजय शर्मा को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए।