Chhattisgarh Assembly Election : प्रधानमंत्री मोदी भाजपा का घोषणा पत्र करेंगे जारी
बताया गया है कि 2 नवम्बर को प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं
रायपुर, 31 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) के पहले चरण का मतदान 7 नवम्बर होगा। दूसरे चरण कि तहत 17 नवम्बर को वोटिंग होगी। इधर, दोनों प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस, भाजपा ने अभी तक घोषणा पत्र जारी नहीं किया है। हालांकि कांग्रेस ने चुनावी सभाओं में कई घोषणाएं कर दी हैं। इधर, भाजपा 2 नवम्बर को अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है।
बताया गया है कि 2 नवम्बर को प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। वे कांकेर में चुनावी सभा लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया जा सकता है।
कहा जा रहा है कि भाजपा का घोषणा पत्र किसानों और युवाओं पर केंद्रित हो सकता है। प्रधानमंत्री मोदी 4 नवंबर को दुर्ग में भी चुनाव प्रचार करेंगे। 14 नवंबर को वे फिर से छत्तीसगढ़ आ सकते हैं, जहां वे राजधानी रायपुर में रोड शो भी करेंगे।