प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सतत विकास और लोगों की खुशहाली के लिए सरकार “प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” (Pradhanmantri Surya Ghar Free Electricity Scheme) शुरू कर रही है। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि 75 हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश वाली इस योजना का उद्देश्य एक करोड़ घरों को प्रतिमाह तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराकर रोशन करना है।
उन्होंने कहा कि लोगों के बैंक खाते में सीधे दी जाने वाली सब्सिडी से लेकर काफी रियायती दरों पर ऋण उपलब्ध कराकर केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि लोगों पर लागत का बोझ ना पड़े। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी हितधारकों को एक राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल से जोड़ा जाएगा, जिससे उन्हें और मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि इस योजना को जमीनी स्तर पर लोकप्रिय बनाने के लिए शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि वह अपने क्षेत्र में घरों की छतों पर सौर प्रणालियां लगाने को बढ़ावा दें। श्री मोदी ने कहा कि साथ ही साथ यह योजना लोगों की आय में भी बढ़ोतरी करेगी, उनके बिजली बिल घटेंगे और रोजगार का सृजन भी होगा।
उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से सौर ऊर्जा और सतत प्रगति को बढ़ावा देने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने सभी आवासीय उपभोक्ताओं विशेषकर युवाओं से pmsuryaghar.gov.in पर आवेदन करके पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को मजबूत करने की अपील की।