Life Style

HTPP में आनंद मेला उत्सव- 2024 “द ब्लासम 2.0” 10 फरवरी को

Anand Mela Utsav-2024 : प्रतिज्ञा महिला मंडल हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम के द्वारा आनंद मेला उत्सव-2024 द ब्लासम 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 10 फरवरी को शाम 7 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 10 बजे तक समाप्त होगा। प्रतिज्ञा महिला मंडल की अध्यक्षा सीमा साहू और सचिव वंदना साहू ने जानकारी प्रदान करते हुए बतलाया कि, विगत कोरोला काल के कारण 2020 से लेकर 2022 तक आनंद मेला का आयोजन 3-4 वर्षों तक नहीं किया जा सका था, लेकिन इस वर्ष और दुगने उत्साह से आनंद मेला का आयोजन किया जा रहा है।

मेले में सभी के मनपसंद स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ ही साथ छग के प्रसिद्ध पारंपरिक व्यंजन भी सभी के लिये उपलब्ध कराये जायेंगे, इसके साथ ही बच्चों मनोरंजन का भी विशेष ध्यान रखा गया है और युवाओं के लिये आकर्षक सेल्फी पाइंट भी बनाया जा रहा है।

इन सबके अलावा देश के आटोमोबाईल, बाईक्स, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि के ख्यातिप्राप्त व्यवसायिक संस्थानों तथा कोरबा क्षेत्र के प्रतिष्ठित एवं प्रमुख व्यापारिक प्रतिष्ठान जिनमें फॉक्सवैगन, किया मोटर्स, एमजी मोटर्स, रायल इनफील्ड, यामाहा बाइक्स, हिरो मोटर्स, रिवोल्ट की इलेक्ट्रिक गाड़ियां, तथा टाटा समूह की क्रोमा इलेक्ट्रॉनिक्स, पोस्टर पाइंट, जे के ज्वेलर्स, राजस्थान हैंडलूम, कोसा मंदिर पाॅम माल तथा अन्य अनेक प्रतिष्ठानभी अपने विशिष्ट उत्पादों की श्रृंखला लेकर इस मेले में उपलब्ध रहेंगे तथा इन संस्थानो की ओर से विशेष डिस्काउंट/ उपहारों के ऑफरों की विशिष्ट सौगात भी मेले में आने वाले सभी लोगों के लिये उपलब्ध कराये जायेंगे। आनंद मेले में मनोरंजन के लिये संगीत मय प्रस्तुतियां भी निरंतर लोगों का मनोरंजन करती रहेंगी।

आनंद मेले में आमजनों का प्रवेश पूर्णतः निशुल्क होगा तथा हर आयु वर्ग के लिये मनोरंजक गेम्स भी होंगे।

अध्यक्ष सीमा साहू एवं सचिव वंदना साहू ने पूरे कोरबा क्षेत्र के लोगों से मेले में पधारकर एक खूबसूरत और चटपटी शाम से सजे आनंद मेला का आनंद प्राप्त करने हेतु अपील की है।

Related Articles

Back to top button