Life Style
अमरनाथ यात्रा : बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या चार लाख के पार
Amarnath Yatra : अमरनाथ गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी भगवान शिव के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सोमवार को चार लाख के आंकड़े को पार कर गई।
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को 12,539 तीर्थयात्रियों ने वार्षिक यात्रा के 24वें दिन बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि 3,880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर में जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या अब 4,08,518 तक पहुंच गई है।
52 दिवसीय तीर्थयात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी। पिछले साल 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।