एबीपी_सी वोटर ओपिनियन पोल : एक बार फिर पूर्ण बहुमत से बन सकती है BJP की सरकार, I.N.D.I.A गठबंधन को फायदा नहीं
नई दिल्ली, April 17, 2024: लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण की होने वाली वोटिंग से ठीक पहले एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे (ABP News-CVoter Opinion Poll ) में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी का अनुमान है, जबकि विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ सकता है.
सर्वे के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बड़ी जीत दर्ज कर सकता है, विपक्षी दलों का “इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A)” सत्ता हासिल करने के जादुई आंकड़े से काफी दूर दिख रहा है.
ओपिनियन पोल के मुताबिक, 543 सीटों में एनडीए को 373 सीटें मिल सकती हैं, वहीं I.N.D.I.A गठबंधन के खाते में 155 सीटें जा सकती हैं, अन्य दलों को 15 सीटें मिल सकती है. वोट फीसदी की बात करें तो NDA को 47 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 40 फीसदी और अन्य को 13 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
एबीपी सी वोटर सर्वे में हिंदी पट्टी में बीजेपी का जलवा दिख रहा है तो वहीं दक्षिण में I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल दलों के सामने बीजेपी फिसड्डी साबित होती दिख रही है. सर्वे के मुताबिक महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में एनडीए और I.N.D.I.A के बीच कड़े मुकाबले के आसार हैं.
11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है. सर्वे सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
उत्तर प्रदेश
एबीपी सी वोटर सर्वे के मुताबिक, देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बंपर सीटें मिल रही है, यहां एनडीए गठबंधन को 73 सीटें मिल सकती है, वहीं कांग्रेस-सपा गठबंधन को 7 सीटें मिल सकती है.
सीटों के लिहाज से दूसरे सबसे बड़े राज्य महाराष्ट्र में दिलचस्प तस्वीर सामने आई है. 48 सीटों में से बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी गठबंधन को 30 सीटें मिलती दिख रही है. वहीं यहां इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस, एनसीपी (एससीपी) और शिवसेना यूबीटी को 18 सीटें मिल सकती है.
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और बीजेपी में कड़ी टक्कर देखी जा रही है. सर्वे के मुताबिक, टीएमसी और बीजेपी को 20-20 सीटें मिल सकती है, वहीं कांग्रेस के खाते में दो सीटें जा सकती है, यह आकलन अगर परिणाम में बदले तो टीएमसी को झटका लग सकता है. साल 2019 के चुनाव में टीएमसी को 22 और बीजेपी को 18 सीटें मिली थी.
ओडिशा, झारखंड
ओडिशा की 21 सीटों में से 13 पर बीजेपी और 7 पर बीजेडी की जीत हो सकती है, कांग्रेस को 1 सीट मिल सकती है, झारखंड की 14 में से 13 सीटें बीजेपी गठबंधन यानि एनडीए को मिल सकती है. 1 सीट I.N.D.I.A गठबंधन के खाते में जा सकती है.
बिहार
बिहार की 40 सीटों में बीजेपी, जेडीयू हम और एलजेपीआर गठबंधन को 33 सीटें मिल सकती है. वहीं आरजेडी, कांग्रेस, लेफ्ट और वीआईपी महागठबंधन को सात सीटें मिल सकती है. सर्वे के मुताबिक बिहार में एनडीए को 6 सीटों का नुकसान हो सकता है. साल 2019 के चुनाव में बीजेपी- जेडीयू गठबंधन को 39 सीटें मिली थी. एक सीट कांग्रेस के खाते में गई थी
दक्षिण भारत
एबीपी सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, I.N.D.I.A गठबंधन तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. यहां एआईएडीएमके का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है. बीजेपी जीरो पर आउट हो सकती है.
एबीपी-सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक, केरल में लेफ्ट गठबंधन (LDF लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट) खाता खोलने में भी नाकाम दिख रहा है. इसी तरह बीजेपी भी क्लीन बोल्ड होती दिख रही है. यहां कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) लोकसभा की सभी 20 सीटों पर कब्जा जमा सकती है.
एबीपी-सी वोटर सर्वे के मुताबिक, कर्नाटक में बीजेपी-जेडीएस गठबंधन को फायदा होता दिख रहा है, 28 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 23 सीटें मिल सकती है, वहीं राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस को 5 सीटें मिल सकती है, आंध्र प्रदेश में एनडीए की बंपर जीत हो सकती है. यहां एनडीए को 20 और वाईएसआरसीपी को 5 सीटें मिल सकती है.
तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस को कुल 17 सीटों में से 10 सीटों पर जीत मिल सकती है, वहीं बीजेपी गठबंधन को 5 और बीआरएस-एआईएमआईएम को 1-1 सीट मिल सकती है.
राजस्थान-गुजरात और मध्य प्रदेश का हाल
एबीपी.सी. वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और गुजरात की सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत हो सकती है, मध्य प्रदेश में बीजेपी 2019 का इतिहास दोहरा सकती है. यहां पार्टी को 28 सीटें मिलने के आसार हैं. 1 सीट पर कांग्रेस को जीत मिल सकती है, सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ की 11 में से 10 सीटों पर बीजेपी और 1 पर कांग्रेस की जीत हो सकती है. I
दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में क्या होगा?
एबीपी-सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सभी सात सीटों पर एक बार फिर बीजेपी कब्जा जमा सकती है, यहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) का गठबंधन खाता खोलने में भी नाकाम दिख रहा है.
पंजाब की कुल 13 सीटों में कांग्रेस को सात, आम आदमी पार्टी (आप) को 4 और बीजेपी को 2 सीटें मिल सकती है, यहां अकाली दल (SAD) खाता खोलने में नाकाम दिख रहा है, हरियाणा के 10 में से 9 सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज कर सकती है, वहीं 1 सीट इंडिया गठबंधन के खाते में जा सकती है.
जम्मू कश्मीर की 5 में से 3 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत हो सकती है, वहीं 2 सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज कर सकती है, लद्दाख सीट पर कांग्रेस की जीत हो सकती है.
पूर्वोत्तर में किसकी जीत?
असम में सत्तारूढ़ बीजेपी को बंपर फायदा मिलता दिख रहा है. यहां की 14 में से 12 सीटों पर एनडीए की जीत हो सकती है, वहीं इंडिया गठबंधन को 2 सीट मिल सकती है. एआईयूडीएफ का यहां खाता खुलता नहीं दिख रहा है, पूर्वोत्तर की अन्य 11 सीटों में से एनडीए को 8, I.N.D.I.A गठबंधन को 2 और अन्य को 1 सीट मिल सकती है.
केंद्र शासित प्रदेशों के सर्वे में क्या?
गोवा की 2 सीटों में एनडीए और इंडिया को 1-1 सीट मिल सकती है, वहीं केंद्र शासित प्रदेश अंडमान, चंडीगढ़, दादर नगर हवेली और दमन दीव में एनडीए की जीत हो सकती है. लक्षद्वीप और पुदुचेरी में I.N.D.I.A गठबंधन फतह कर सकता है.
लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी, वहीं आखिरी और सातवें चरण के लिए मतदान 1 जून को होगा, चार जून को सभी 543 सीटों के परिणाम घोषित किए जाएंगे.