National
वन नेशन वन इलेक्शन : केन्द्र सरकार ने प्रस्ताव को दी मंजूरी, खड़गे ने अव्यावहारिक बताया
नई दिल्ली, 18 सितम्बर। वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation One Election) के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है। शीतकालीन सत्र के दौरान इसको लेकर सरकार एक विधेयक पेश करेगी। सरकार ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक समिति बनाई थी जिसमें गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल थे। अब रामनाथ कोविंद की रिपोर्ट को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ’एक राष्ट्र, एक चुनाव’ प्रस्ताव का विरोध करते हुए इसे अव्यावहारिक बताया। उन्होंने एक साथ चुनाव के प्रस्ताव को मंजूरी को चुनाव से पहले एक चुनावी हथकंडा करार देते हुए कहा, ’जब चुनाव आते हैं, तो वे (भारतीय जनता पार्टी) ये सब बातें कहते हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता भी इसे स्वीकार नहीं करेगी।