National

दलजीत सिंह ने संभाला BSF महानिदेशक का पदभार

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक (डीजी) दलजीत सिंह चौधरी ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक का पदभार संभाल लिया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यूपी कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उनको सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ की अतिरिक्त डीजी की जिम्मेदारी सौंपी है। आईपीएस दलजीत मौजूदा समय में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से बीते शनिवार को जारी आदेश में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश 1990 बैच कैडर के आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी बीएसएफ डीजी पद का अतिरिक्त प्रभार, इस पद पर नियमित तौर पर नियुक्त होने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो संभालेंगे।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल और उनके डिप्टी स्पेशल डीजी (पश्चिम) वाईबी खुरानिया को तत्काल प्रभाव से उनके ओरिजनल राज्य कैडर में वापस भेज दिया था। अग्रवाल 1989 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं।

Related Articles

Back to top button