Election 2024Featured
लोकसभा चुनाव : ब्लास्ट के बीच बस्तर में 67.56 फीसदी हुई वोटिंग
Lok Sabha elections : रायपुर, 19 अप्रेल (Punch Media Election Desk) : शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बस्तर सीट के लिए मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग के अनुसार बस्तर सीट पर 67.56 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
वहीं मतदान के दौरान बीजापुर में दो अलग-अलग हुए ब्लास्ट में सीआरपीएफ के कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार (32) शहीद हो गए। जबकि असिस्टेंट कमांडेंट मनु एचसी घायल हुए हैं।
बस्तर सीट से कुल 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान पर हैं। मुख्य मुकाबला कांग्रेस के कवासी लखमा और भाजपा के महेश कश्यप के बीच है।
बस्तर लोकसभा क्षेत्र के विधानसभावार वोटिंग का प्रतिशत (रात 12 बजे की स्थिति में हुए अपडेट अनुसार) :
- बस्तर – 83.05
- बीजापुर – 42.50
- चित्रकूट – 75.21
- दंतेवाड़ा – 67.06
- जगदलपुर – 74.20
- कोंडागांव – 75.86
- कोंटा – 54.31
- नारायणपुर – 66.05