PoliticsFeatured

हिमाचल प्रदेश : टॉस से हुआ राज्‍यसभा की एक सीट का फैसला, भाजपा के हर्ष महाजन जीते

कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी और भाजपा के हर्ष महाजन दोनों को 34-34 मत प्राप्त हुए

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में राज्‍यसभा की एक सीट के लिए हुए चुनाव में भाजपा के हर्ष महाजन ने जीत दर्ज की है। इस चुनाव में कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी और भाजपा के हर्ष महाजन दोनों को 34-34 मत प्राप्त हुए। लॉटरी के जरिए भाजपा के हर्ष महाजन की जीत हुई।

इसे भी पढ़ें : चाय पीने उतरा चालक और भाग गई ट्रेन, 78 किमी तक दौड़ती रही बिना ड्राइवर, देखें वीडियो :

इससे पहले, राज्‍यसभा सीट के चुनाव को लेकर शिमला के विधानसभा परिसर में दिनभर तीव्र गहमा-गहमी रही। चुनाव में सभी 68 विधायकों ने मतदान किया लेकिन मतगणना के दौरान विपक्षी भाजपा ने कांग्रेस विधायक सुदर्शन बबलू के वोट पर आपत्ति जताते हुए उनके वोट को अवैध घोषित करने की मांग की। इस कारण मतगणना प्रक्रिया में थोड़ी देर हुई।

इसे भी पढ़ें : रामदेव की पतंजलि पर सुप्रीम कोर्ट भड़का, कहा- हमारे आदेश के बाद भी ऐसा विज्ञापन क्यों निकाला

विपक्षी नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के हेलिकाफ्टर से सुदर्शन बबलू को शिमला पहुंचाना निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है। मतदान में कांग्रेस के 6 विधायक और 3 निर्दलीय विधायकों ने भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में वोट दिया। वर्तमान में कांग्रेस के 40 विधायक भाजपा के 25 और 3 निर्दलीय विधायक हैं।

Related Articles

Back to top button