PoliticsFeatured

UP : भाजपा ने 8 राज्‍यसभा सीटें जीतीं, 2 सपा के खाते में गई, जया बच्चन को मिली जीत

सपा के तीसरे प्रत्याशी आलोक रंजन चुनाव हार गए

उत्तर प्रदेश (UP) में भाजपा (BJP) ने 8 राज्‍यसभा सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि 2 सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विजयी हुए हैं। भाजपा के आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, नवीन जैन और संजय सेठ चुनाव जीत गए हैं।

इसे भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश : टॉस से हुआ राज्‍यसभा की एक सीट का फैसला, भाजपा के हर्ष महाजन जीते

वहीं, सपा से जया बच्चन और रामजी लाल सुमन को विजय प्राप्‍त हुई है जबकि सपा के तीसरे प्रत्याशी आलोक रंजन चुनाव हार गए हैं। उत्तर प्रदेश की राज्यसभा की 10 सीटों पर 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।

इसे भी पढ़ें : चाय पीने उतरा चालक और भाग गई ट्रेन, 78 किमी तक दौड़ती रही बिना ड्राइवर, देखें वीडियो :

इससे पूर्व आज दिन में समाजवादी पार्टी के नेता और विधानसभा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उधर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि क्रॉस वोट करने वाले विधायकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button