State
Trending

ED के दावे पर CM बघेल बोले, इससे बड़ा मजाक और क्या हो सकता है, किसी की इज्जत उछालना आसान हो गया है

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महादेव ऐप प्रमोटर्स द्वारा 508 करोड़ रुपये का भुगतान करने के ED के दावे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “इससे बड़ा मज़ाक और क्या हो सकता है… अगर आज मैं किसी को पकड़ लूं और उससे पीएम मोदी का नाम लेने को कहूं तो क्या वे (ईडी) पूछताछ करेंगे? किसी की इज्जत उछालना बहुत आसान हो गया है।”

उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव ने कहा, “जब से चुनाव की तैयारियां शुरू हुई हैं तब से हम मानकर चल रहे हैं कि ED ऐसी कार्रवाई करेगी और ऐसे समय में करेगी जब कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा नुकसान हो… क्या कोई तथ्य हैं?…यह निंदनीय है।”

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल को महादेव ऐप प्रमोटर्स द्वारा 508 करोड़ रुपये का भुगतान करने के ED के दावे पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, “508 करोड़ रुपये का जो लेन-देन हुआ है इससे साफ है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अब जुआ, सट्टा और महादेव ऐप वालों से भी पैसा ले रहे हैं… ED ने तो पूरे दस्तावेज प्रस्तुत कर दिए। अब बचा ही क्या?…”

Related Articles

Back to top button