Election 2024Featured

छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत के खिलाफ FIR, कहा था – नरेंद्र मोदी का मूड़ फोड़ने वाला आदमी चाहिए

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर एसडीएम अतुल विश्वकर्मा ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है

रायपुर, 06 अप्रेल। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत (Dr. Charandas Mahant) के विवादित बयान को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। आईपीसी की धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। राजनांदगांव के जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर एसडीएम अतुल विश्वकर्मा ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें डा. महंत के छत्तीसगढ़ी में दिए बयान को आधार बनाया गया है।

राजनांदगांव में 2 अप्रेल को भूपेश बघेल के नामांकन के दौरान डा. चरणदास महंत ने कहा था, हमें नरेंद्र मोदी का मूड़ (सिर) फोड़ने वाला आदमी चाहिए। रात-दिन तंग करके चीन भेजने वाला आदमी चाहिए। एक संरक्षक चाहिए, अच्छा लाठी धर कर मारने वाला।

डा. महंत ने उद्योगपतियों को लेकर कहा था कि, नवीन जिंदल ने रायगढ़ और पूरी खदानों को लूट लिया। इन लोगों ने हम छत्तीसगढ़ियों की ऐसी की तैसी की है। हमने ही इन्हें सिर पर चढ़ाकर रखा था। हमें कहने में शर्म नहीं है कि ऐसे लोगों को तो हमें जूते मारने चाहिए।

डा. महंत के इस बयान को लेकर भाजपा उनके खिलाफ आक्रामक हो गई थी। विवाद बढ़ने के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास ने सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा था कि, उनके बयान को तिल का ताड़ बना दिया गया। प्रधानमंत्री सम्मानित पद है। मैंने ऐसा कुछ कहा ही नहीं है, लोग पता नहीं क्यों कह रहे हैं। मैं तो कबीरपंथी हूं, मैं इस तरह की गलत बात तो कर ही नहीं सकता। मेरी बातों से बुरा लगा है, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।

एफआईआर देखने PDF पर क्लिक करें : CD Mahant FIR

Related Articles

Back to top button