Education

कोरबा के CBSE पब्लिक स्कूलों में भी चल रहा डमी छात्रों को एडमिशन देने का खेल

कोरबा। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कदाचार में लिप्त होने के कारण 20 देश के विभिन्न राज्यों में संचालित विद्यालयों की मान्यता रद्द की है। इनमें छत्तीसगढ़ के दो विद्यालय भी शामिल हैं। सीबीएसई की एक अधिसूचना में कहा गया है कि बोर्ड के औचक निरीक्षण में परीक्षा नियमों की अनदेखी की गई और कई विसंगतियां पाई गई।

सीबीएसई ने यह भी कहा है कि ये स्कूल डमी छात्रों और अयोग्य उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल करने जैसे विभिन्न कदाचार कर रहे थे और रिकॉर्ड ठीक से नहीं रख रहे थे।

इधर, छत्तीसगढ़ के कोरबा (Korba) जिले में भी कुछेक ऐसे सीबीएसई से सम्बद्ध पब्लिक स्कूल हैं, जहां डमी छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। कोरबा शहर में स्थित कुछेक निजी पब्लिक स्कूल डमी छात्रों को एडमिशन देने का काम करते हैं। डमी छात्र एडमिशन तो लेते हैं, लेकिन वे नियमित नहीं होते हैं। वे कोचिंग इत्यादि के लिए अन्य शहरों में रहते हैं। केवल परीक्षा के दौरान उपस्थित होते हैं। पब्लिक स्कूल ऐसे डमी छात्रों से बड़ी रकम ऐंठते हैं।

Related Articles

Back to top button