National

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 5 उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के लिए नामों की सिफारिश की

सर्वोच्‍च न्‍यायालय (Supreme Court) कॉलेजियम ने केन्‍द्र से पांच उच्‍च न्‍यायालयों के मुख्‍य न्‍यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए न्‍यायाधीशों के नाम की सिफारिश की है। इनकी नियुक्ति राजस्‍थान, पंजाब और हरियाणा, गुवाहाटी, इलाहाबाद और झारखण्‍ड उच्‍च न्‍यायालय में की जाएगी।

राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश के रूप में न्‍यायमूर्ति मणिन्‍द्र मोहन श्रीवास्‍तव, पंजाब और हरियाणा उच्‍च न्‍यायालय के लिए न्‍यायमूर्ति शील नागू, गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय के लिए विजय बिष्‍णोई, इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के लिए अरुण भंसाली और झारखण्‍ड उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश के रूप में बी. आर. सारंगी के नाम की सिफारिश की गयी है।

भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश डी.वाई. चन्‍द्रचूड, सर्वोच्‍च न्‍यायालय कॉलेजियम के अध्‍यक्ष तथा न्‍यायमूर्ति संजीव खन्‍ना और बी. आर. गवई सदस्य हैं।

Related Articles

Back to top button