EducationFeatured

राज्य मुख्य आयुक्त डा. यादव ने जिला संगठन आयुक्तों की ली समीक्षा बैठक, अनुशासन पर दिया जोर

डॉ सोमनाथ यादव ने जिला संगठन आयुक्तों को स्काउट आंदोलन के कार्य को और व्यवस्थित करते हुए कसावट लाने कहा

रायपुर। 20 मार्च, बुधवार को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ (The Bharat Scouts &  Guides, Chhattisgarh) के रायपुर स्थित राज्य मुख्यालय में जिला संगठन आयुक्त एवं सहायक जिला संगठन आयुक्त की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता राज्य मुख्य आयुक्त (State Chief Commissioner) डॉ. सोमनाथ यादव ने की।

बैठक में राज्य के समस्त जिलों से आए जिला संगठन आयुक्तों ने कार्य प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की। पंजीयन- अंशदान, पंजीकृत व अपंजीकृत विद्यालयों की जानकारी, जिले में स्थित शासकीय, अशासकीय विद्यालयों से संपर्क, जिला स्तर की गतिविधियों, मेंबरशिप ग्रोथ प्रोजेक्ट सहित अन्य क्रियाकलापों की समीक्षा करते हुए चर्चा की गई।

राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव ने जिला संगठन आयुक्तों को स्काउट आंदोलन के कार्य को और व्यवस्थित करते हुए कसावट लाने कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गतिविधि में स्काउटिंग की झलक और गुणवत्ता दिखनी चाहिए। राज्य मुख्य आयुक्त ने अनुशासन पर खासा जोर दिया। ग्रीष्मऋतु को देखते हुए 9 अप्रेल को सभी जिलों में एक साथ प्याऊ प्रारंभ करने तथा पशु- पंछियों के लिए दाना- पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

राज्य सचिव कैलाश सोनी ने भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। समीक्षा बैठक के दौरान राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) टीकेएस परिहार, राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) डा. करूणा मसीह, स्टेट कोआर्डिनेटर (मेंबरशिप ग्रोथ) मोहम्मद सादिक शेख, स्टेट कोआर्डिनेटर (मेंबरशिप ग्रोथ रोवर विभाग) उदय मुकादम आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button