State

स्वस्थ्य शरीर के लिए खेलकूद आवश्यक: लखनलाल देवांगन

कोरबा, 29 दिसम्बर। सीएसईबी कोरबा फुटबॉल ग्राउंड में विकास खण्ड स्तरीय (बीआर सी) क्रिकेट कप प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला करतला ब्लॉक एवं पाली ब्लॉक के मध्य खेला गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन (Lakhanlal Dewangan) रहे।

यह प्रतियोगिता जिले के ब्लाक स्तरीय समस्त शिक्षको का ग्रुपों के मध्य खेला जा रहा है। फाइनल मुकाबला पाली एवं करतला के मध्य खेला गया। पाली की टीम ने निर्धारित 12 ओव्हर में 143 रनों का लक्ष्य रखा था जिसमें करतला की टीम 103 रनों पर आल आउट हो गई इस तरह से पाली की टीम ने फाइनल विजेता बनी।

कार्यक्रम में मंत्री लखन लाल देवांगन ने सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दी उन्होंने मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर स्वस्थ मस्तिष्क के लिए किक्रेट खेलकूद महत्वपूर्ण और आवश्यक स्थान रखता है। कोई भी खेल हो खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। हम सभी एक ही जिले के निवासी हैं। इससे आपसी सामंजस्य सहयोग व भाईचारा बनी रहती है खेल में हार जीत तो लगी रहती है जो टीम बेहतर प्रदर्शन करती है वह विजेता बनती है निश्चित तौर पर उपविजेता को और अच्छे से प्रदर्शन कर सर्वश्रेष्ठ देने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी भारद्वाज, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन, नरेंद्र पाटनवार, राधे लाल यादव, पार्षद अब्दुल रहमान, मुकेश बग्गा, भागवत विश्वकर्मा, मनोज यादव, अनिल यादव, दीपक जायसवाल, रामकुमार राठौर, नवीन ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button