कोरबा, 09 अप्रेल। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स (The Bharat Scouts & Guides), जिला कोरबा द्वारा राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव के निर्देशानुसार चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर सात अलग- अलग स्थानों पर प्याऊ घर (Pyau Ghar) का शुभारंभ किया गया। पेयजल, शर्बत के साथ ही राहगीरों को गुड़, चना और केला वितरण किया गया।
कोरबा शहर के बुधवारी क्षेत्र में श्रीवास सामाजिक कल्याण समिति, कोरबा के सहयोग से प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया। राहगीरों को पेयजल, शर्बत के साथ ही गुड़, चना और केला वितरण किया गया। बुधवारी क्षेत्र में प्याऊ घर का शुभारंभ श्रीवास सामाजिक कल्याण समिति के अध्यक्ष मोहन श्रीवास, महासचिव शत्रुह्न श्रीवास, मार्गदर्शक जगदीश श्रीवास, पूर्व पार्षद लक्ष्मण श्रीवास, शिव नारायण श्रीवास, राम नारायण श्रीवास, रश्मि श्रीवास, मीनाक्षी श्रीवास, मंदाकिनी श्रीवास, शकुन श्रीवास, चुन्नी श्रीवास, अशोक श्रीवास, मनोज राम, लक्ष्मी की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान सहायक राज्य आयुक्त (गाइड) पुष्पा शांडिल्य, कोरबा ब्लॉक सचिव एमएल यादव, संयुक्त सचिव नमिता कड़वे, रोवर थामस मार्टिंन, खिलेश्वर श्रीवास, रोहित मानिकपुरी, रेंजर दीपाली मरकाम, मधु कश्यप, प्रेरणा कहरा, सरव्सती ध्रुव, वर्षा नागेश मौजूद रहे।
एसपी कार्यालय के सामने प्याऊ घर का शुभारंभ
कलेक्टोरेट मार्ग पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सामने रोटरी क्लब ऑफ कोरबा के सहयोग से प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष साकेत बुधिया, पूर्व अध्यक्ष पारस जैन, सतनाम मल्होत्रा, संजय अग्रवाल की उपस्थिति में प्याऊ घर शुरू किया गया। इस दौरान डीओसी द्वय डीगम्बर सिंह कौशिक, उत्तरा मानिकपुरी, रोवर लीडर द्वय राजीव साहू, पंकज साहू, रेंजर सोमी रत्नाकर, संजना कश्यप, दीप्ति पटेल, इशिका दिवाकर मौजूद रहे।
कटघोरा : शहीद वीरनारायण चौक पर प्याऊ घर
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, विकासखण्ड कटघोरा द्वारा कटघोरा नगर में स्थित शहीद वीरनारायण चौक के पास प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया। इस दौरान जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख, प्राचार्य एसबी रिजवी, कटघोरा ब्लॉक सचिव प्रीतमलाल राजवाड़े, संयुक्त सचिव भूपेन्द्र वर्मा, सहायक सचिव रामकुमारी देवांगन, उमेश्वरी राज, नमिता कुर्रे, ज्योति सराफ, अनिता लकड़ा, देवरतन साहू सहित अन्य मौजूद रहे।
पोड़ी ब्लॉक मुख्यालय में प्याऊ घर
पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड मुख्यालय के कोनकोना स्थित आईडीबीआई बैंक के समक्ष प्याऊ घर का शुभारंभ सरपंच अमिता राज द्वारा किया गया। इस दौरान जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख, आईडीबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक सुमित केरकेट्टा, बीआरसी श्री महंत, रोजगार सचिव छतेश कुमार कंवर, पोड़ी उपरोड़ा सचिव उमेश्वरी राज, सहायक सचिव मनराखन, प्रीतमलाल राजवाड़े, भूपेन्द्र वर्मा, अनिल राज, रामकुमारी देवांगन, नमिता कुर्रे, अनिता लकड़ा, देवरतन साहू, रेंजर रामबाई, पूनम मार्को, कौशिल्या आदि की मौजूदगी रही।
इन स्थानों पर भी प्याऊ घर हुआ शुरू
कुसमुंडा में जिला संयुक्त सचिव रेखारानी लाल के नेतृत्व में प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया। पहले दिवस राहगीरों को शर्बत का वितरण किया गया। बीकन स्कूल, कुसमुंडा के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स द्वारा इस प्याऊ घर का संचालन किया जा रहा है। इसी तरह कोरबा शहरी क्षेत्र में स्थित कृष्णानगर में सनराइज इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल के स्काउट्स, गाइड्स द्वारा प्याऊ घर प्रारंभ किया गया। इस दौरान स्काउट मास्टर शुभाशीष भट्टाचार्य की मौजूदगी रही। करतला विकासखंड में सचिव मृगेश पटेल के नेतृत्व में प्याऊ घर प्रारंभ किया गया। इस कार्य में दादर गिधौरी के स्काउट्स, गाइड्स ने सहयोग प्रदान किया।