EducationFeatured

सड़क सुरक्षा : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स कोरबा को मिला जिला स्तरीय सम्मान

सम्मान स्वरूप सत्यमेव जयते प्रतीक चिन्ह तथा थ्री स्टार अंकित शील्ड प्रदान की गई

कोरबा, 26 जनवरी। कोरबा जिले में सड़क सुरक्षा (Road Safety) के प्रति जागरूकता लाने किए गए कार्यों के लिए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का गणंतत्र दिवस के मुख्य समारोह में जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सम्मान किया गया। सम्मान स्वरूप सत्यमेव जयते प्रतीक चिन्ह तथा थ्री स्टार अंकित शील्ड प्रदान की गई।

यह सम्मान गणंतत्र दिवस के मुख्य अतिथि वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के हाथों जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख, सहायक राज्य आयुक्त पुष्पा शांडिल्य, जिला संगठन आयुक्त द्वय डीगम्बर सिंह कौशिक, उत्तरा मानिकपुरी एवं टीम ने प्राप्त किया। इस दौरान कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। खास बात यह थी कि यह एक सरप्राइज सम्मान था।

मुख्य समारोह के दौरान स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक म्यूजिकल प्ले का प्रदर्शन भी किया, जिसे जमकर सराहना मिली। पूरा कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी एवं आयुक्त (स्काउट) जीपी भारद्वाज के मार्गदर्शन में हुआ। एचडब्ल्यूबी रोवर लीडर मोहम्मद कलीम, बेसिक रोवर लीडर द्वय राजीव साहू, पंकज साहू, गाइड केप्टिन शुभम ढिमोले, जिला युवा समिति के अध्यक्ष पप्पू चन्द्रा, उपाध्यक्ष राधिका विश्वकर्मा, सीनियर रोवर चेतन देवांगन ने सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button