नई दिल्ली, 31 मार्च। रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Droupadi Murmu) ने पूर्व उप प्रधानमंत्री और भाजपा के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी को उनके आवास पर जाकर भारत रत्न प्रदान किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उपपस्थित थे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जब लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न प्रदान कर रही थीं, उस दौरान प्रधानमंत्री बाजू वाली कुर्सी पर बैठे हुए थे। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर वे ट्रोल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री के इस व्यवहार को राष्ट्रपति के पद की गरिमा ठेस पहुंचाना बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि शिष्टाचार के नाते प्रधानमंत्री को खड़े होकर सम्मान देना चाहिए था।