National

PM मोदी ने अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन, रेलगाड़ियों को दिखाई हरी झंडी

रेलवे स्टेशन पर अयोध्या के श्रीराम मंदिर के वास्तुशिल्प की छाप है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश में पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इसे अब अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन (Ayodhya Dham Junction railway station) कहा जाता है। इस रेलवे स्टेशन पर अयोध्या के श्रीराम मंदिर के वास्तुशिल्प की छाप है।

मालूम हो कि इसे 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है और यहां से हर रोज लगभग एक लाख यात्रियों की आवाजाही हो सकेगी। यह तीन मंजिला रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।

प्रधानमंत्री ने अमृत भारत एक्सप्रेस नाम से नई श्रेणी की सुपर फास्ट यात्री रेलगाड़ी को भी रवाना किया। ये रेलगाड़ियां दरभंगा और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच तथा मालदा टाउन और बेंगलुरु के सर विश्वेश्वरैया टर्मिनस के बीच चलेंगी।

अमृत भारत एक्सप्रेस में सामान के लिए बेहतर रैक, मोबाईल होल्डर, एलईडी लाइट्स, सीसीटीवी, सार्वजनिक सूचना प्रणाली और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

प्रधानमंत्री ने आज छह नई वंदे भारत ट्रेनों को भी रवाना किया। इनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली, अमृतसर से दिल्ली, कोयंबटूर से बेंगलुरु कैंट, मैंगलोर से मडगांव, जालना से मुंबई और अयोध्या से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस रेलागाड़ियां शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button