Politics

लखनलाल बोले- कांग्रेस ने नकली पट्टा बांटा, भाजपा सरकार बांटेगी असली पट्टा, बगैर भेदभाव होगा काम

नवनिर्वाचित विधायक ने कहा कि राखड़ और सड़क जाम की समस्या को दूर करने काम होगा

कोरबा, 05 दिसम्बर। मंगलवार को कोरबा विधानसभा क्षेत्र (Korba Constituency) के नवनिर्वाचित विधायक लखनलाल देवांगन (Lakhanlal Dewangan) मीडिया से रूबरू हुए। राज्य एवं विधानसभा स्तर पर तैयार किए गए संकल्प पत्र के प्रत्येक बिन्दुओं को धरातल पर उतारते हुए जनता को इसका लाभ दिलाया जाएगा। विकास के काम में कोई भेदभाव नहीं होगा।

श्री देवांगन ने कहा कि कोरबा में जनबल और धनबल क बीच लड़ाई हुई थी। मतदाताओं ने धनबल को ठुकराया और जनबल का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पूरा छत्तीसगढ़ और कोरबा भ्रष्टाचार से मुक्त होगा। जो विकास रूक गया था उसे आगे बढ़ाया जाएगा। पहले भयभीत होकर किया जाता था, लेकिन अब भयमुक्त होकर काम होगा और किसी पर भी किसी प्रकार का दबाव नहीं होगा।

नवनिर्वाचित विधायक ने कहा कि राखड़ और सड़क जाम की समस्या को दूर करने काम होगा। आम लोगों को रेत सही दर पर आसानी उपलब्ध हो, इस पर भी ध्यान देंगे। एक सवाल के जवाब में श्री देवांगन ने कहा कि एल्यूमिनियम पार्क, एअरस्ट्रीप को विकसित करने की दिशा में काम किया जाएगा। विधायक ने यात्री गाड़ियों की समस्या को लेकर कहा कि इस संदर्भ में केन्द्र सरकार और जो भी मुख्यमंत्री बनेंगे, उनकी ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसके निराकरण का प्रयास किया जाएगा।

भाजपा सरकार बांटेगी असली पट्टा

विधायक श्री देवांगन कांग्रेस सरकार के पट्टा वितरण नीति को फर्जी करार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार असली और अस्थाई पट्टों का वितरण करेगी। कोई व्यक्ति 1500 या 2000 स्क्वायर फीट में भी रहता होगा, उसे पट्टा दिया जाएगा। हम जो पट्टा देंगे वो वैधानिक कार्यों में काम करेगा।

जयसिंह का करते हैं सम्मान, लेकिन जिन्होंने भ्रष्टाचार किया उनके यहां ईडी का छापा पड़े

श्री देवांगन कांग्रेस प्रत्याशी रहे और पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पर जमकर हमला बोला और कहा कि उन्होंने 15 सालों में गलत तरीके से अकूत संपत्ति बनाई। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से मांग करेंगे कि जिन्होंने जमकर भ्रष्टाचार किया है उनके यहां ईडी का छापा पड़े। श्री देवांगन ने यह भी कि वे जयसिंह अग्रवाल का सम्मान करते हैं। राजनीति से परे हटकर सभी लोगों का काम किया जाएगा। किसी प्रकार का कोई दुराग्रह नहीं रहेगा।

Related Articles

Back to top button