State

कोरबा : चलती बस का निकला चक्का, बाल- बाल बचे यात्री, देखें वीडियो :

कोरबा, 05 अगस्त। सोमवार को कोरबा (Korba) से खरसिया रोड की ओर जा रही सवारी बस का अगला चक्का निकल गया। गनीमत थी कि बस की रफ्तार कम थी, इस कारण बड़ा हादसा टल गया। अन्यथा बड़ी अनहोनी घट सकती थी।

जानकारी के मुताबिक घटना करीब 11 बजे के आसपास की है। सोमवार की सुबह पुराना बस स्टैंड, कोरबा से सवारी लेकर निकली शिव शक्ति बस रामपुर पहुंची। यहां से बस खरसिया रोड की ओर 5 किलामीटर आगे बढ़ी थी कि बांयी ओर का चक्का निकलकर दूर खेत में जा गिरा। चुंकि बस की स्पीड कम थी, लिहाजा चालक ने बस नियंत्रित कर लिया। अचानक हुई इस घटना से बस में सवार यात्रियों में घबराहट पैदा हो गई।

बताया गया है कि बस मालिक वाहनों के रखरखाव के प्रति लापरवाही बरतते हैं। परिवहन विभाग भी नियमित तौर पर वाहनों की फिटनेस जांच नहीं करता है। कागजों पर ही फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है। कोरबा में ऐसी कई सवारी गाड़ियां दौंड रही हैं जो मापदण्ड का पालन नहीं कर रही हैं। आज की घटना का देखें वीडियो :

Related Articles

Back to top button