कोरबा, 22 जनवरी। सोमवार को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा- रामोत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम बुधवारी स्थित राम जानकी मंदिर में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा (The Bharat Scouts & Guides) के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स तथा लीडर्स ने सेवा कार्य किया।
जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज एवं जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख के मार्गदर्शन तथा जिला संगठन आयुक्त द्वय डीगम्बर सिंह कौशिक, उत्तरा मानिकपुरी के नेतृत्व में रामोत्सव के अवसर पर सेवा कार्य किया गया।
सेवा कार्य में गाइड केप्टिन शुभम ठिमोले, रोवर लीडर द्वय राजीव कुमार साहू, जगन्नाथ नेताम सहित रेंजर्स व गाइड्स ममता मिश्रा, सोमी रत्नाकर, संजना कश्यप, मधु कश्यप, दीपाली मरकाम, सुधा चौहान, सुहाना महंत, निधि महंत, साक्षी साहू, वर्षा नागेश, सरस्वती ध्रुव, रोवर्स व स्काउट्स रिशु यादव, सिद्धार्थ मरावी, प्रेम ध्रुव, मुकेश श्रीवास आदि ने अपना योगदान दिया।
सनराइज पब्लिक स्कूल के स्काउट्स, गाइड्स ने गाइड केप्टिन पूर्णिमा भट्टाचार्य के नेतृत्व में एसईसीएल, कोरबा क्षेत्र के मंदिर में सेवा कार्य किया। इसी तरह बीकन स्कूल, कुसमुंडा की रेंजर्स ने बांकी मंदिर में सेवा कार्य किया।