Education

कोरबा : स्काउट गाइड ने शुरू किया Surf Smart 2.0 वर्कशॉप

छात्रों को इंटरनेट के सुरक्षित इस्तेमाल और सकारात्मक प्रयोग की दी जा रही जानकारी

कोरबा, 14 जुलाई। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स (The Bharat Scouts & Guides), जिला कोरबा द्वारा इंटरनेट का सुरक्षित इस्तेमाल और इससे संबंधित विषय वाले प्रोजेक्ट सर्फ स्मार्ट 2.0 वर्कशॉप (Surf Smart 2.0 workshop) का आयोजन किया जा रहा है।

शनिवार को शहर के कृष्णानगर स्थित सनराइज इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल में सर्फ स्मार्ट 2.0 वर्कशॉप का आयोजन किया गया। रविवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रामपुर पीडब्ल्यूडी में इसका आयोजन किया गया।

कार्यशाला के माध्यम से स्कूल के छात्रों और शिक्षकों को इंटरनेट का सुरक्षित इस्तेमाल और इसका सकारात्मक प्रयोग कैसे करें इसकी जानकारी दी गई। प्रोजेक्टर के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से होने वाली ऑनलाइन ठगी से कैसे बचें और रियल एवं फेक न्यूज की पहचान कैसे करें, सही वेबसाइट की पहचान कैसे करें, इसकी जानकारी दी गई। ईमेल, फेसबुक इत्यादि सोशल साइट्स के इस्तेमाल के लिए सुरक्षित पासवर्ड कैसे बनाया जाए इसके बारे में बताया गया। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं।

सर्फ स्मार्ट 2.0 वर्कशॉप का संयोजन गाइड केप्टीन पुष्पा शांडिल्य, डीओसी द्वय उत्तरा मानिकपुर एवं् डीगम्बर सिंह कौशिक द्वारा किया गया। कार्यशाला में जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड), गाइड केप्टिन पूर्णिमा भट्टाचार्य, रेंजर लीडर स्नेहा डडसेना, रोवर लीडर नागेंद्र पाल सिंह उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button