कोरबा लोकसभा : भरतपुर सोनहत और पाली तानाखार में जबरदस्त वोटिंग, क्या हैं इसके मायने?
मंगलवार रात 12 बजे किए गए अपडेट की स्थिति में 75.56 फीसदी मतदान हुआ है
कोरबा, 07 मई। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ की कोरबा लोकसभा (Korba Lok Sabha) सीट के लिए भी 7 मई को मतदान हुआ। राजनीतिक लिहाज से हॉट सीट कोरबा में हुई वोटिंग ट्रेंड के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
मंगलवार की रात 12 बजे तक अपटेड किए गए मतदान प्रतिशत के आंकडों के लिहाज से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रभाव वाले विधानसभा क्षेत्र में जमकर वोटिंग हुई है। भरतपुर सोनहत क्षेत्र में सर्वाधिक 84.15 फीसदी और पाली तानाखार में 79.50 प्रतिशत वोट पड़े हैं। कहा जा रहा है कि जीजीपी प्रत्याशी को जितने अधिक वोट मिलेंगे उतना भाजपा को फायदा मिलेगा।
दूसरी ओर इन दोनों विधानसभा में पड़े सर्वाधिक वोट का लाभ कांग्रेस को मिलना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जीजीपी प्रचार को लेकर निष्क्रिय बनी हुई थी। सामाजिक तौर पर कांग्रेस को वोट देने की बात निकलकर सामने आ रही है। यदि ऐसा हुआ है तो 2019 की तरह कांग्रेस उम्मीदवार ज्योत्सना महंत की जीत फिर से यहां से निकलकर आएगी।
आदिवासी बाहुल्य मतदाता वाले रामपुर, मरवाही में भी अच्छी वोटिंग हुई है। रामपुर क्षेत्र में भाजपा को नुकसान होने की बात कही जा रही है। जबकि मरवाही क्षेत्र में 50- 50 की स्थिति बनने की खबरें आ रही हैं।
इधर, माना जा रहा है कि शहरी वातावरण वाले विधानसभा क्षेत्र कोरबा, कटघोरा, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर में भाजपा लीड करेगी। इन क्षेत्रों में मोदी मैजिक की स्थिति देखने को मिली है। खासकर कोरबा से भाजपा को बड़ी लीड का दावा किया जा रहा है। तमाम आंकलन और वोटिंग के बाद के रूझान की बदौलत राजनीति के जानकार कह रहे हैं कि कोरबा वाकई हॉट सीट है और स्थिति मुकाबले की है।
बहरहाल भाजपा उम्मीदवार डा. सरोज पाण्डेय और कांग्रेस प्रत्याशी मतदान के बाद गुणाभाग में जुट गए हैं कि उन्हें कहां से कितने वोट मिल रहे हैं। अंतिम स्थिति 4 जून को ही स्पष्ट होगी जब मतों की गिनती का काम शुरू होगा।
मतदान 75.56 फीसदी
निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार रात 12 बजे किए गए अपडेट की स्थिति में 75.56 फीसदी मतदान हुआ है। देखें विधानसभावार मतदान का प्रतिशत :
- बैकुंठपुर – 79.16%
- भरतपुर सोनहत – 84.15%
- कटघोरा – 74.65%
- कोरबा – 63.16%
- मनेन्द्रगढ़ – 71.02%
- मरवाही – 78.01%
- पाली तानाखार – 79.50%
- रामपुर – 77.86%