State
कोरबा : हाथियों के कुनबे की नेशनल हाईवे पर चहल- कदमी, ट्रैफिक थमा, देखें वीडियो :
इस झुण्ड में बेबी एलीफेंट सहित 31 हाथी थे
कोरबा, 06 नवम्बर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथियों (elephants) के कारण नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक थम गया। दूसरी ओर लोगों हाथियो के कुनबे को करीब से देखने का लुत्फ भी उठाया।
राष्ट्रीय राजमार्ग 130 कटघोरा- अंबिकापुर पर ग्राम मड़ई के पास ट्रैफिक कुछ घण्टे पूरा थम गया। वजह हाथियों का झुण्ड हाईवे क्रास कर रहा था। बताया गया है कि इस झुण्ड में बेबी एलीफेंट सहित 31 हाथी थे। सड़के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी थी। बड़ी संख्या में वाहनों की मौजूदगी और लोगों के शोर के बावजूद हाथी टहलते हुए हाईवे को पार कर रहे थे।
दरअसल इस झुण्ड में बेबी एलीफेंट भी थे। व्यस्क हाथी बेबी एलीफेंट को बकायदा सुरक्षित करते हुए सड़क पार कर रहे थे। बताया गया है कि कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल क्षेत्र में 61 हाथी अलग- अलग दलों में विचरण कर रहे हैं। देखें वीडियो :