INDIA गठबंधन की बैठक खत्म, खड़गे बोले- 295 से ज्यादा सीटें जीतेगा गठबंधन
इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance ) की बैठक खत्म हो गई है। यह बैठक करीब 2.30 घंटे तक चली। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मतगणना की तैयारियों पर चर्चा हुई। इस बैठक में आज शाम होने वाले एग्जिट पोल पर होने वाली चर्चा में इंडिया गठबंधन के नेता भी शामिल होंगे यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि जनता से जो आंकड़े मिले हैं उसके मुताबिक इंडिया गठबंधन 295 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।
बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पंजाब के सीएम भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह और समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव समेत विपक्षी गठबंधन के सभी प्रमुख शामिल हुए। तेजस्वी यादव के साथ वीआईपी चीफ मुकेश सहनी भी बैठक में पहुंचे थे। मुकेश सहनी इंडिया गठबंधन की बैठक में पहली बार शामिल हुए हैं।
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और झारखंड के सीएम चंपई सोरेन भी बैठक में हिस्सा लिया। झारखण्ड मुक्तिमोर्चा से चंपई सोरेन और कल्पना सोरेन, नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारूक अब्दुल्ला, सीपीआई से डी. राजा, सीपीआई एम से सीताराम येचुरी, शिवसेना (उद्धव गुट) से अनिल देसाई, सीपीआई एमएस से दीपांकर भट्टाचार्य सीपीआई (एमएल) भी शामिल हुए।