कोरबा में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का स्थापना दिवस मनाया गया
स्काउटिंग युवाओं को देश का उपयोगी नागरिक बना रही : नानजी पटेल
कोरबा, 07 नवम्बर। गुरुवार, 7 नवम्बर को जिले में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स (The Bharat Scouts & Guides) का 74वां स्थापना दिवस (Foundation day) मनाया गया। इस दौरान सशक्त युवा विकसित भारत का संकल्प लिया गया।
स्थापना दिवस का जिला स्तरीय समारोह का आयोजन शहर के बुधवारी स्थित सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सरस्वती शिक्षा समिति के अध्यक्ष नानजी भाई पटेल रहे। उन्होंने उपस्थित स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स से आह्वान किया कि वे देश का नाम और देश का झण्डा कभी झुकने नहीं दें। श्री पटेल ने कहा कि स्काउटिंग से जुड़ने के बाद युवा विभिन्न प्रशिक्षणों और कार्यक्रमों के माध्यम से देश का उपयोगी नागरिक बन रहे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त (स्काउट) तामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि स्काउट्स, गाइड्स सेवा कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। समारोह को सरस्वती स्कूल के प्राचार्य राजकुमार देवांगन, जिला आयुक्त (रोवर) एवं प्राचार्य डा. संजय गुप्ता ने भी अपनी बात रखी। सीनियर रेंजर अंजली तिवारी ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के गठन तथा गाइड याशिका साहू ने स्काउट आंदोलन के इतिहास की जानकारी दी।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख ने स्वागत उद्बोधन देते हुए स्थापना दिवस के 75वें वर्ष में प्रवेश के दौरान होने वाले कार्यक्रमों और जिले की गतिविधियों की जानकारी दी। श्री शेख ने 2025 में छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी, प्रथम वर्ल्ड गाइड जम्बूरी से भी अवगत कराया।
जिला सचिव भरत सिंह वर्मा, जिला संयुक्त सचिव रेखारानी लाल, डीटीसी (गाइड) गनेशी सोनकर भी मंचासीन रहीं। जांजगीर चांपा की डीओसी (गाइड) उत्तरा मानिकपुरी की भी उपस्थिति रही। समारोह का संचालन गाइड केप्टिन पुष्पा शांडिल्य एवं डीओसी (स्काउट) डीगम्बर सिंह कौशिक ने संयुक्त रूप से किया।
इसके पूर्व समारोह की शुरुआत स्काउट ध्वजारोहण, प्रार्थना और लार्ड बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। समारोह के दौरान सनराइज स्कूल, लिटिल लैंप स्कूल की गाइड्स ने लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी। स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स ने नशामुक्त समाज पर केन्द्रीत नाटक प्रस्तुत किया।
अतिथियों के हाथों नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में सहयोग करने वाले स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स एवं लीडर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।