EducationFeatured

विकसित भारत संकल्प के साथ चल रही स्काउट गाइड की जिला रैली

कटघोरा में हो रहा आयोजन, एडवेंचर बेस बना आकर्षण का केन्द्र

कोरबा। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा द्वारा चार दिवसीय जिला रैली (District rally ) का आयोजन विकसित भारत संकल्प के साथ किया जा रहा है। जिला रैली में पांचो विकासखण्ड से तीन सौ से अधिक स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स (Scouts, Guides, Rovers, Rangers) की भागीदारी हो रही है।

कटघोरा स्थित स्वामी आत्मानंद विद्यालय में आयोजित हो रही जिली रैली का औपचारिक शुभारंभ 11 जनवरी को विकासखंड शिक्षा अधिकारी, कटघोरा आईपी कश्यप, प्राचार्य एमएस कंवर, एसबी रिजवी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काडट) आरके सिंह के आतिथ्य में हुआ। शिविर के पहले दिवस 10 जनवरी को दोपहर बाद प्रतिभागियों का आगमन और पंजीयन हुआ तथा जिला रैली की तैयारी कराई गई।

जिला रैली के लीडर ऑफ कोर्स द्वय डीगम्बर सिंह कौशिक, उत्तरा मानिकपुरी ने बताया कि 11 जनवरी को जिला रैली में फूड प्लाजा, ग्लोबल डेवलपमेंट विलेज, प्रदर्शनी, क्विज, कैम्प क्राफ्ट की विकासखण्डवार प्रतियोगिताएं हुईं। फूड प्लाजा के तहत प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किए गए। प्रदर्शनी में कला संस्कृति आदि वस्तुएं प्रस्तुत की गईं।

जिला रैली स्थल पर जिला युवा समिति के अध्यक्ष पप्पू चन्द्रा के नेतृत्व में बांस, बल्ली और टायर से एडवेंचर बेस भी तैयार किया गया है। इसमें वॉचिंग टॉवर, टायर टनल, टायर वॉल, लैडर क्रासिंग, बैलेंसिंग हुड, टायर फुट पेड, फुट पेड शामिल है। प्रतिभागियों तथा अन्य छात्रों द्वारा एडवेंचर का जमकर लुत्फ उठाया जा रहा है।

जिला रैली के शुभारंभ अवसर पर कटघोरा ब्लॉक सचिव प्रीतमलाल राजवाड़े, संयुक्त सचिव भूपेन्द्र वर्मा, सहायक सचिव बसंती पटेल, कोरबा ब्लॉक सचिव एमएल यादव, संयुक्त सचिव नमिता कड़वे, सहायक सचिव नोहर चन्द्रा, करतला ब्लॉक सचिव मृगेश पटेल, सहायक सचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह गौतम, पोड़ी ब्लॉक सचिव उमेश्वरी राज, संयुक्त सचिव लक्ष्मी राज, सहायक सचिव मनराखन अगरिया, पाली ब्लॉक सचिव भागीरथी श्रीवास, सहायक सचिव दिनेश पात्रे, रोवर लीडर पंकज साहू, जिला युवा समिति की उपाध्यक्ष राधिका विश्वकर्मा, सीनियर रोवर राहुल आदि की मौजूदगी रही।

Related Articles

Back to top button