कोरबा। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा (The Bharat Scouts & Guides) द्वारा आयोजित चार दिवसीय जिला रैली (District Rally) के तहत तीसरे दिवस (12 Jan.) की संध्या कैम्प फायर प्रतियोगिता हुई। पांचो विकासखण्ड के प्रतिभागियों ने लोक संस्कृति से जुड़े लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी।
कैम्प फायर में मुख्य अतिथि के तौर रोटरी क्लब, कोरबा के अध्यक्ष साकेत बुधिया उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत, छुरी की पार्षद उषा जायसवाल, कटघोरा के व्यवसायी दिनेश गर्ग, जिला आयुक्त (गाइड) डा. फरहाना अली, प्राचार्य द्वय जयश्री माहुलीकर, ओलिव जकारिया, एसबी रिजवी, कामता जायसवाल, विधिक सेवा प्राधिकरण के सलाहकार पद्यम यादव, पारस जैन मंचासीन रहे।
कोरबा, कटघोरा, पाली, करतला, पोड़ी उपरोड़ा के प्रतिभागियों ने लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी। रोटरी क्लब द्वारा पांचो ब्लॉक के नृत्य दलों को एक- एक हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।