EducationFeatured

जिला रैली : कटघोरा ब्लॉक ने हासिल किया ओवरऑल चैम्पियन का खिताब

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा का आयोजन

कोरबा। 13 जनवरी, 2024 को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा (The Bharat Scouts & Guides) द्वारा आयोजित चार दिवसीय जिला रैली (District Rally) का ध्वज अवतरण के साथ की समापन हो गया। विकासखण्ड कटघोरा ने ओवरऑल चैम्पियन के खिताब हासिल किया। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के हाथों पुरस्कार एवं प्रमाण पत्रों का वितरण हुआ।

कटघोरा स्थित स्वामी आत्मानंद विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय जिला रैली में पांचो विकासखण्ड से तीन सौ से अधिक स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स सम्मिलित हुए। स्टॉफ, प्रभारी शिक्षक एवं र्स्विस रोवर्स, रेंजर्स सहित पौने चार की उपस्थिति रही। जिला रैली में 11 प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। इसमें विकासखण्डवार भागीदारी हुई।

प्रतियोगिताओं का परिणाम इस प्रकार रहा 

  • कैम्प फायर : प्रथम कटघोरा, द्वितीय करतला, तृतीय कोरबा
  • कैम्प क्राफ्ट/गेट : प्रथम कटघोरा, द्वितीय कोरबा, तृतीय पोड़ी उपरोड़ा
  • एथनीक फैशन शो : प्रथम पोड़ी उपरोड़ा, द्वितीय कोरबा, तृतीय करतला
  • फूड प्लाजा : प्रथम करतला, द्वितीय पोड़ी उपरोड़ा, तृतीय कटघोरा
  • ग्लोबल डेवलपमेंट विलेज : प्रथम पाली, द्वितीय कटघोरा, तृतीय पोड़ी उपरोड़ा
  • प्रदर्शनी : प्रथम कोरबा, द्वितीय कटघोरा, तृतीय पोड़ी उपरोड़ा
  • मार्च पास्ट : प्रथम कोरबा, द्वितीय पाली, तृतीय पोड़ी उपरोड़ा
  • स्किल ओ रामा : प्रथम कोरबा, द्वितीय पाली, तृतीय कटघोरा
  • पायनियरिंग प्रोजेक्ट : प्रथम कटघोरा, द्वितीय पोड़ी उपरोड़ा, तृतीय कोरबा
  • क्विज : प्रथम कटघोरा, द्वितीय करतला, तृतीय पाली
  • चलित झांकी : प्रथम कटघोरा, द्वितीय पोड़ी उपरोड़ा, तृतीय कोरबा

ओवरऑल चैम्पियन का खिताब विकासखण्ड कटघोरा को मिला। फर्स्ट रनरअप कोरबा, सेकेंड रनरअप का पुरस्कार पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार पाली और करतला ब्लॉक को मिला।

Related Articles

Back to top button