CPI (M) के नेता सीताराम येचुरी का निधन, पार्थिव शरीर AIIMS नई दिल्ली को किया दान
नई दिल्ली, 12 सितम्बर। CPI (M) के महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) का आज दोपहर 3ः05 बजे 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया। परिवार ने उनके पार्थिव शरीर को शिक्षण और शोध उद्देश्यों के लिए एम्स (AIIMS), नई दिल्ली को दान कर दिया है।
CPI (M) के महासचिव डी. राजा ने कहा, “…हमने अलग-अलग मुद्दों पर साथ मिलकर काम किया… हमने वामपंथी एकता, कम्युनिस्ट एकता को मजबूत करने के लिए साथ मिलकर काम किया। वह एक महान व्यक्ति थे… हम दोनों संसद में साथ थे, साथ मिलकर काम किया… यह पूरे वामपंथी, कम्युनिस्ट पक्ष के लिए एक बड़ी क्षति है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “सीताराम येचुरी का योगदान न केवल पार्टी बल्कि पूरे देश की राजनीति में था। उनकी कमी न केवल उनकी पार्टी को खलेगी बल्कि पूरे देश को खलेगी। वे अपनी विचारधारा के प्रति दृढ़ थे लेकिन किसी को नीचा दिखाना उन्हें नहीं आता था। एक शानदार वक्ता, एक शानदार सांसद और एक बहुत ही शानदार इंसान। उनकी कमी हम सभी को खलती रहेगी। सीताराम योचुरी को हम सभी कभी नहीं भूल पाएंगे।”