भोपाल, 03 जनवरी। ट्रक ड्राइवर से औकात पूछने वाले शालापुर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल को पद से हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने कहा है कि शाजापुर में ट्रक ड्राइवरों की बैठक के दौरान जिस प्रकार की भाषा का उपयोग अधिकारी द्वारा किया गया वह कतई उचित नहीं है। कलेक्टर नरसिंहपुर सुश्री ऋजु बाफना को शाजापुर का नया कलेक्टर बनाया गया है। शाजापुर के कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल को स्थानांतरित कर भोपाल में उप सचिव बनाया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम गरोबोत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। यह सरकार गरीबों की सरकार है, मैं स्वयं मजदूर परिवार से आता हूँ, हमारी सरकार में इस प्रकार का व्यवहार सहन नहीं होगा, ऐसी भाषा बोलने वाले अधिकारियों को मैदान में रहने का अधिकार नहीं है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जबलपुर रवाना होने से पहले भोपाल के राजकीय विमानतल पर कहा कि मैं इस घटना से बहुत पीड़ित हूँ, ऐसे प्रकरणों में किसी को क्षमा नहीं किया जा सकता। अधिकारियों को मनुष्यता के नाते सभी व्यक्तियों के काम और उनके भाव का सम्मान करना चाहिए। आशा है भविष्य में अधिकारी अपने व्यवहार और भाषा का ध्यान रखेंगे।
कलेक्टर ने स्पष्टीकरण के रूप में अपना एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि उनका इरादा ड्राइवरों को ठेस पहुंचाने का नहीं था। उन्होंने गैर कानूनी तरीके से विरोध न करने को लेकर समझाइश दी थी, लेकिन उनका यह स्पष्टीकरण भी काम नहीं आया और बुधवार सुबह सीएम मोहन यादव ने शाजापुर कलेक्टर को वहां से हटा दिया।
पूरे घटनाक्रम के बाद ड्राइवर भी मीडिया के सामने आया। जहां उसने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि कलेक्टर साहब ने ड्राइवरों को भड़काने का काम किया था और प्रशासन ने जो भी निर्णय लिया है, उसको हम मानते हैं। ड्राइवर पप्पू अहिरवार का कहना था कि हम ड्राइवर लोग हमारी समस्या से कलेक्टर साहब को अवगत करवा रहे थे। तभी कलेक्टर साहब मेरे ऊपर भड़क गए और मेरी औकात के बारे में बात करने लगे।