छत्तीसगढ़ : महाविद्यालयों में रोवर्स- रेंजर्स की शुरुआत, सेमिनार के माध्यम से बताई गई स्काउटिंग
आज के परिवेश में युवाओं के लिए स्काउटिंग जरूरी : कुलपति बाजपेयी
बिलासपुर। मेम्बरशिप ग्रोथ प्रोजेक्ट के तहत महाविद्यालयों में इकाइयां प्रारंभ करने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स (The Bharat Scouts & Guides) , छत्तीसगढ़ द्वारा पहुंच बनाई गई है। इसी के अंतर्गत राज्य मुख्यालय द्वारा बिलासपुर में एक दिवसीय बिगिनर्स कोर्स सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय तथा इससे सम्बद्ध विभिन्न महाविद्यालयों से प्रभारियों की भागीदारी हुई।
बिगिनर्स कोर्स सेमिनार का शुभारंभ अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अनुशासन के साथ शारीरिक, मानसिक और व्यक्तित्व विकास एक नवयुवक का कैसे हो, इसकी सीख स्काउटिंग से मिलती है। यह सेमिनार निश्चित तौर पर युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्काउटिंग जीवन जीने की कला का नाम है। आज का युवा दो वर्ग में बंट गया है। एक युवा अपने भविष्य के लिए सोच रहा है, वहीं कुछ युवक जाने अनजाने रास्ता भटक कर नशा और अपराध की और अग्रसर हो रहे हैं। ऐसे में स्काउटिंग युवाओं के लिए जरूरी हो जाती है।
सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि स्काउटिंग विश्व स्तर की संस्था है जिसमें प्राइमरी से लेकर महाविद्यालय स्तर तक के युवक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। डा. यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में रोवर्स, रेंजर्स दल गठन किया जा रहा है।
बिगिनर्स कोर्स सेमिनार की औपचारिक शुरुआत स्काउट फ्लैग होस्टिंग से हुई। सेमिनार में स्काउटिंग का इतिहास, नियम, महत्व, कार्य, उद्देश्य, कैंपिंग आदि बातों को विषय विशेषज्ञों ने रखा। सेमिनार का संचालन राज्य सचिव कैलाश सोनी ने किया।
इस अवसर पर राज्य समन्वयक (OYMS) दिलीप पटेल, जिला सचिव, बिलासपुर विजय यादव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड), बिलासपुर माधुरी यादव, डीओसी स्काउट महेंद्र टंडन, रश्मि तिवारी, रत्ना कश्यप सहित अन्य की उपस्थिति रही।
इन विश्वविद्यालय के प्रभारी हुए सम्मिलित
सेमिनार में गुरुघासी दास विश्वविद्यालय, सुंदरलाल शर्मा ओपन विश्वविद्यालय, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय, सीवी रमन विश्वविद्यालय, स्वर्गीय नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय, एफर्ट ओपन विश्वविद्यालय, कॉलेज ऑफ नर्सिंग ओपोलो हॉस्पिटल आदि के प्रभारी प्राध्यापकगण शामिल हुए।