रायपुर, 03 अप्रेल। लोकसभा चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने “महतारी वंदन योजना“ (Mahtari Vandan Yojana) की इस माह यानी दूसरी की किश्त जारी कर दी है।
इसकी जानकारी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल प्लेटफॉर्म पर दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “मोदी की गारंटी“ में किये वादे को निभाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों के स्वाभिमान का सम्मान कर आज “महतारी वंदन योजना“ की इस माह की किश्त जारी हुई।”
यहां बताना होगा कि “महतारी वंदन योजना“ की पहली किश्त के तौर पर एक हजार रुपए 10 मार्च किए गए थे। साय सरकार इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपए दे रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान इसका वादा किया गया था। सरकार बनने के बाद इसका क्रियान्वयन भी प्रारंभ कर दिया गया।