Education

छत्तीसगढ़ : राज्यपाल डेका को स्काउट गाइड मुख्य संरक्षक अलंकरण बैज लगाकर किया सम्मानित

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के राज्य पदाधिकारियों ने गवर्नर से की मुलाकात

रायपुर, 12 सितम्बर। गुरुवार को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका (Governor Ramen Deka) से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य पदाधिकारियों ने मुलाकात की। राज्यपाल को मुख्य संरक्षक अलंकरण बैज लगाकर सम्मानित किया गया।

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष तथा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में राजभवन में पदाधिकारियों ने राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात की। राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव ने राज्यपाल को स्काउटिंग परंपरा अनुसार स्कार्फ तथा राष्ट्रीय मुख्यालय से प्राप्त मुख्य संरक्षक अलंकरण बैज लगाया।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि समाज में स्काउट-गाइड की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। संस्था में अधिक से अधिक बच्चों को सम्मिलित होने हेतु प्रेरित करें, जिससे वे अनुशासित हों और उनमें देशभक्ति की भावना जागृत हो।

बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि मुख्य संरक्षक राज्यपाल के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के समस्त विद्यालयों में स्काउट्स, गाइड्स की इकाइयों का गठन किया जाएगा। राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया।

इस अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, राज्य कोषाध्यक्ष मुरली शर्मा, राज्य सचिव कैलाश सोनी, राज्य संयुक्त सचिव शिवानी गनवीर, राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) डॉ. करूणा मसीह, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड)सरिता पाण्डेय उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button